
देहरादून। उत्तराखंड पर मौसम की मेहरबानी बनी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, देहरादून,टिहरी, पिथौरागढ़, रुदप्रयाग जनपदों के अनेक स्थानों में तथा शेष जनपदों के कुछ जनपदों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है।
चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है और वर्षा का तीव्र दौर हो सकता है जबकि नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, रुद्रप्रयाग, एवं पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा तापमान की जानकारी दी गई है तथा कहा गया है कि देहरादून में 24.6 डिग्री, पंतनगर में 27 डिग्री, मुक्तेश्वर में 13.2 डिग्री तथा नई टिहरी में 15.6 डिग्री तापमान रहेगा जो सामान्य के आसपास है।
You may also like
IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
विराट-रोहित नहीं, अब गिल-पंत के भरोसे इंग्लैंड में टेस्ट जीतने उतरेगी टीम इंडिया, यह हो सकती है भारत की सबसे दमदार टेस्ट XI
फरीदाबाद : एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग में जिले की बेटियों ने जीते मेडल
हिसार : क्रेटा गाड़ी छीनने के दो आरोपी अवैध हथियारों सहित धरे गए
कैथल: नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति होगी अटैच : एसपी आस्था मोदी