जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की दौसा टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते महुवा जिला दौसा के डीएसपी के दलाल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपित ने पॉक्सो से जुड़े एक मामले को लेकर 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। आरोपित रिश्वत के रूप में डेढ़ लाख रुपये पहले ले चुका। जबकि शनिवार को 50 हजार रुपये लेते समय एसीबी ने दलाल विष्णु मीणा को गिरफ्तार कर लिया एसीबी के डिप्टी एसपी नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में महुवा में कार्रवाई के बाद आरोपित विष्णु को पकड़कर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाने लाया गया है। जहां पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने डिप्टी एसपी रमेशचंद तिवाड़ी और रीडर रामदेव के नाम से रिश्वत ली थी। ऐसे में डिप्टी एसपी और उनके रीडर की भूमिका की जांच की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी दौसा को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके बेटे के विरूद्ध दर्ज प्रकरण में मदद करने व गिरफ्तारी में समय देने के नाम पर वृत्ताधिकारी महुआ रमेश तिवारी अपने दलाल विष्णु कुमार मीणा के मार्फत ढाई लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है जिनमें शिकायत का सत्यापन करवाए जाने से पूर्व ही दलाल विष्णु कुमार ने डेढ़ लाख रुपये परिवादी से प्राप्त कर एक लाख रुपये की रिश्वत राशि की और मांग कर अपनी मांग अनुसार शेष रिश्वत राशि में से 50 हजार रुपये प्राप्त करने के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दलाल विष्णु कुमार द्वारा वृताधिकारी वृत महुवा रमेश तिवारी एवं उसके रीडर रामदेव से परिवादी के बेटे के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में मदद के लिए लगातार वार्तालाप की जा रही थी।
You may also like
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत