भागलपुर । जिले के समीक्षा भवन में शनिवार को श्रम संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में कहलगांव विधायक पवन यादव, पिरपैंती विधायक ललन पासवान, भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना कुछ कारणों से बंद हो गई थी। उसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है। शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए इस योजना के अंतर्गत नगर निगम और नगर परिषदों को कुल 114 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। मंत्री ने अधिकारियों को योजना के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, ताकि जनता को जल्द इसका लाभ मिल सके।
इसके पूर्व श्रम संसाधन मंत्री ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को जब-जब बिहार की जनता ने मौका दिया तब वे विकास की बजाय जाति और पार्टी की राजनीति में उलझे रहे। तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने जब जिम्मेदारी सौंपी तब उन्हें न विकास दिखाई दिया ना बिहार की चिंता रही। लेकिन जैसे ही चुनाव आते हैं उन्हें सब कुछ याद आने लगता है।
मंत्री ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए डबल इंजन की सरकार को बिहार के विकास की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में वो बिहार जिसे कभी लोग नजरअंदाज करते थे अब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है।
You may also like
पाकिस्तान के बजाय नरक जाना पसंद... 'काफिर' और 'जिहादी' कहे जाने पर जावेद अख्तर भड़के- मुझे खूब गालियां देते हैं
टॉयलेट सीट में ब्लास्ट की खबर ने चौंकाया, कहीं आपके साथ ना हो जाए ऐसा हादसा, वजह और सफाई से जुड़े बचाव जानें
भारत ने बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स और प्रोसेस्ड फूड की एंट्री पर लगाया बैन
हेरा फेरी 3: परेश रावल ने किया कंफर्म, छोड़ दी प्रियदर्शन की फिल्म, बताई असल वजह, पर फैंस बोले- बाबू भईया, क्यों?
ISRO's Mission 101 Fizzles:तीसरे चरण की खराबी बनी विफलता की वजह?