रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के साथ पार्क भ्रमण पर जाने वाले टूरिस्ट ड्राइवर और गाइड को नियम तोड़ने पर भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद प्रशासन की कार्रवाई भी दिखने लगी है। आदेश के तहत 11 ड्राइवरों और 8 गाइड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही इन लोगों के अगले 7 दिनों तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने आदेश जारी किया था। नए आदेश के तहत पार्क भ्रमण के दौरान वन्यजीव नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों और जिप्सी गाइड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
31 मार्च को निरीक्षण के दौरान मिली थी अनियमितताएं
आदेश में बताया गया है कि 3 अप्रैल को सहायक वन संरक्षक रबनीश कुमार ने शाम की पारी में रणथंभौर के जोन-2, 3 और 4 में सफारी वाहनों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गई थीं। इसकी पूरी जानकारी देते हुए आदेश जारी किया गया है।
वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते मिले
एक अन्य आदेश में बताया गया कि 3 अप्रैल को निखिल शर्मा एसीएफ (सहायक वन संरक्षक) ने जोन 1 से 6 में सुबह की पारी में सफारी वाहनों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें पर्यटक वाहनों को तेज गति से चलाने, बाघ से उचित दूरी न बनाए रखने और बाघ का रास्ता रोकने जैसे मामले दर्ज किए गए।
इन नियमों की भी हुई धज्जियां
निर्धारित पर्यटक मार्ग से हटकर जाने और वाहन में मौजूद पर्यटकों से शोर मचाने जैसे मामले पाए गए। इसके चलते कई जिप्सी चालकों और गाइडों को अगले 7 दिनों तक पार्क में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।
You may also like
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11 में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, एक महीने का लगा था बैन
एफपीआई का घरेलू शेयर बाजार में भरोसा कायम, मई में अभी तक किया 18,620 करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री सरमा के नेतृत्व में टीम असम की अथक मेहनत से उद्योग क्षेत्र में तेज़ रूपांतरण
शादी में हुई हर्ष फायरिंग से चार घायल, तीन की हालत नाजुक
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स को 10 रन से हराया, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की