राशन खरीदकर गांव लौट रहे चाचा-भतीजे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को स्थानीय अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गंगापुर थाना क्षेत्र का है।
गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि गंगापुर में मजदूरी करने वाले चाचा चैन सिंह (45) और भतीजा संपत सिंह (23) राशन खरीदने भंवर सिंह गंगापुर बाजार गए थे। सामान लेकर वे अपने गांव नायकों का खेड़ा लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संपत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और चैन सिंह घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मृतक के शव को गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाया जाएगा। मृतक संपत ब्यावर जिले का रहने वाला है और यहां मजदूरी करता है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को तेज गति से गंगापुर की ओर भगा ले गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Jaishankar ने पाक को दे दे डाली ये चेतावनी, कहा- पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे...
'ये शर्म की बात है', विराट कोहली की रिटायरमेंट से बेन स्टोक्स के भी उड़े होश
Indore Case: शूटिंग सिखाने के नाम पर लड़कियों के इन बॉडी पार्ट्स को टच करता था मोहसिन, मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
Bone Health : कमजोर हड्डियों के लक्षण और हड्डियों से आने वाली आवाज के पीछे का कारण
पीएम मोदी ने किया देशनोक स्टेशन का उद्घाटन, करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना