राजस्थान के डूंगरपुर जिले के तीन युवकों ने नेपाल के माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में आइलैंड पीक की चोटी पर तिरंगा फहराया। प्रशिक्षण के बाद यह उनका आठवां मिशन है। उन्होंने नेपाल की 20,305 फुट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर मिशन पूरा किया। तीनों युवकों ने तिरंगा फहराया और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। आईटी फर्म मैनेजर हितेन डामोर, ट्रैवल बिजनेस के संस्थापक विवेक पंड्या और बैंक मैनेजर कपिल परमार ने यह उपलब्धि हासिल की है।
कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ट्रैकिंग मेरा शौक बन गया।
कॉलेज की पढ़ाई के दौरान पहाड़ी ट्रैकिंग में उनकी रुचि बढ़ी। इसी शौक के चलते उन्होंने उत्तराखंड में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी लिया। तब से वह हर साल पर्वतारोहण करते रहे हैं।
उन्होंने केदारनाथ और एवरेस्ट बेस सहित कई पर्वतीय पर्वतों पर चढ़ाई की है।
अब तक ये युवा खीरगंगा, बुरान पास, मलाणा, चंद्रशिला, केदारनाथ, तुंगनाथ, श्रीखंड महादेव, चादर ट्रेक, एवरेस्ट बेस कैंप, काला पत्थर और चंद्रनाहन ट्रेक पूरा कर चुके हैं। इस बार, वह भारत और नेपाल सरकार की पर्वतारोहण टीम के साथ नेपाल के आइलैंड पीक की यात्रा पर निकले। इसके बाद रविवार 11 मई को वे नेपाल में खतरनाक और दुर्गम हिमालय की चोटी पर पहुंचे।
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने की तैयारी
तीनों ने मिलकर आइलैंड पीक की कठिन और बर्फीली चढ़ाई शुरू की, जिसका बेस कैंप एवरेस्ट बेस कैंप के मार्ग से होकर गुजरता है। 6,189 मीटर (20,305 फीट) की चढ़ाई 8 घंटे में पूरी हुई। जबकि, दोनों को उतरने में 7 घंटे लग गए। जबकि तीसरे साथी कपिल परमार ने लगभग 5,900 मीटर (19,357 फीट) की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सुरक्षा कारणों से वापस लौटने का फैसला किया। अब वह माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए वागड़ क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
You may also like
Donald Trump Appoints Jihadists!: डोनाल्ड ट्रंप ने 2 जेहादियों को व्हाइट हाउस में बनाया सलाहकार!, एक का लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप में भी लिया था हिस्सा
18 साल के लड़के के साथ फरार हुई 2 बच्चों की मां और फिर हो गया ये बड़ा कांड, जानिए क्या हैं पूरा मामला ?
18 मई 2025 को जानिए किन राशियों के जातकों को होगा चौतरफा लाभ और किन्हें उठाना होगा नुकसान ? पढ़िए सम्पूर्ण भाग्यफल
आज 18 मई को बदलेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए मेष से मीन तक किसे मिलेगा चौतरफा लाभ और किसे होगा नुकसान
राजस्थान में बदला-बदला मौसम, 13 जिलों में आंधी और बारिश तो 6 जिलों में चलेगी लू; जानें अपने जिले का हाल