IPL 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए कप्तान अक्षर पटेल की जगह फाफ डु प्लेसिस टॉस कराने आएअक्षर पटेल बीमार हैं। मुंबई इंडियंस ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। कॉर्बिन बॉश की जगह मिचेल सैंटनर को मौका मिला है। दिल्ली के लिए ये मैच बेहद अहम है, अगर हार मिली, तो प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। वहीं मुंबई के पास अभी एक और मौका बचा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस:रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर्स:कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू। दिल्ली कैपिटल्स:फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंथा चमीरा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर्स:केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल।