Next Story
Newszop

वो 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड टूर के लिए India की टेस्ट स्क्वाड में नहीं मिली जगह, एक ने तो कम किया है 10 किलो वजन

Send Push
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND Test) के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं मिली। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर श्रेयस अय्यर का नाम रखा है जिन्होंने बीते समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया। बता दें कि श्रेयस ने साल 2024 में देश के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था जिसके बाद से ही उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट में खुद को साबित करने का दोबारा मौका नहीं मिला है। गौरतलब है कि साल 2024 से श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी में लगभग 68 की औसत और 90 की स्ट्राइक रेट से 480 रन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगभग 49 की औसत और 188 की स्ट्राइक रेट से 345 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 325 रन जड़े। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजय टीम इंडिया का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने देश के लिए लगभग 48 की औसत से 243 रन ठोके थे। इसके अलावा मौजूदा आईपीएल सीजन में वो पंजाब किंग्स की कैप्टेंसी करते हुए भी 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हालंकि इन सब के बावजूद भी उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हमारी लिस्ट में 27 वर्षीय सरफराज खान भी शामिल हैं जिन्होंने इंग्लैंड टूर के लिए अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत करते हुए पूरे 10 किलो वज़न कम किया। गौरतलब है कि सरफराज BGT 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टूर पर गई टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा थे जिन्होंने देश के लिए अब तक 6 टेस्ट की 11 इनिंग में 1 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 37 की औसत से 371 रन बनाए। सरफराज के नाम 54 फर्स्ट क्लास मैचों की 82 इनिंग में 16 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी के साथ लगभग 65 की औसत से 4593 रन दर्ज हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 34 वर्षीय टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज़ों में से एक मोहम्मद शमी भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। इस दाएं के पेसर ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून के महीने में भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही वो टेस्ट टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। Also Read: LIVE Cricket Score बता दें कि मोहम्मद शमी ने देश के लिए 64 टेस्ट इंटरनेशनल खेले थे जिसमें उनके नाम 89 इनिंग में 229 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि शमी ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट खेलते हुए 42 विकेट झटके हैं, हालांकि इसके बावजूद उन्हें टेस्ट स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now