England Lions Team Against India A: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार (21 मई) को इंडिया ए के खिलाफ होने वाले दो फर्स्ट क्लास मैच के लिए 14 सदस्यीय इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान कर दिया। टीम में क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है, जिन्हें टखने की चोट के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था। भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में चुने जाने के लिहाज से वोक्स के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। बता दें कि वोक्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 181 विकेट उनके खाते में आए हैं। इंटरनेशनल खिलाड़ी रेहान अहमद और डैन मूसली के अलावा जेम्स रीव भी टीम में हैं। जो पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में चुने गए हैं। रीव ही इन दो मुकाबलों में इंग्लैंड लायंस टीम की कप्तानी करेंगे। चोट के कारण जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर हुए जॉर्डन कॉक्स के दूसरे मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद है। रेहान सिर्फ पहले मैच के लए उपलब्ध रहेंगे, इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। Wiz is back @chriswoakes has been named in the England Lions squad to face India A pic.twitter.com/KDJp9JsaV0 — England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 21, 2025 गौरतलब है कि इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच पहला मैच 30 मई से खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला 6 जून से शुरू होगा। इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की टीम Also Read: LIVE Cricket Scoreजेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।
You may also like
High Sodium Intake : उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है ज्यादा नमक खाना
Travel Tips: इस बार दोस्तों के साथ घूमने के लिए बहुत ही शानदार रहने वाली हैं ये जगहें
ENG vs ZIM: 22 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन पर डालें नजर
RCB vs SRH Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-65 के लिए- 23 मई
बसवराजू: छत्तीसगढ़ में मारे गए शीर्ष माओवादी नेता की पूरी कहानी