Next Story
Newszop

लगभग 7 लाख की कीमत में खरीद लें SUV जैसी दिखने वाली ये CNG कार, जानें फीचर्स और माइलेज

Send Push
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सिट्रोन C3 के CNG वर्जन (Citroen C3 CNG) को लॉन्च कर दिया है. यह कार बिल्कुल SUV जैसा लुक देती है. वहीं यह कार हर इंसान के बजट में भी आसानी से फिट हो जाती है क्योंकि इस कार की कीमत काफी कम है. Citroen C3 की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये हैं. ऐसे में Citroen C3 CNG वर्जन को आप केवल 93,000 रुपये ज्यादा की कीमत में खरीद सकते हैं. ऐसे में यह कार एक बेस्ट ऑप्शन है. Citroen C3 CNG की कीमत और वेरिएंटCitroen C3 CNG को पूरे 4 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें लाइव, फील, फील (O) और शाइन शामिल है. Citroen C3 CNG की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.24 लाख रुपये तक जाती है. Citroen C3 CNG के फीचर्सCitroen C3 CNG में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. कार में फैक्ट्री-टेस्टेड सीएनजी किट 28.1 किमी/किग्रा तक की माइलेज देती है. Citroen C3 CNG में आपको सिग्नेचर कम्फर्ट, परफॉर्मेंस और डिजाइन मिलेगा. इसके अलावा यह कार 2.66 रुपए प्रति किलोमीटर की रनिंग कॉस्ट लेती है. नई Citroen C3 CNG में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल पर चलने पर 82 hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार को चालक काफी आसानी से पेट्रोल से CNG में स्विच कर सकता है. कंपनी के मुताबिक, कार के सिंगल सिलेंडर CNG किट में 55 लीटर पानी के बराबर की कैपेसिटी है. यह टैंक फुल किए जाने पर 170 से 200 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है.
Loving Newspoint? Download the app now