मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी और लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. जब भी कार खरीदने की बात आती है, तो ज्यादातर लोग मारुति सुजुकी की ही कार को खरीदना पसंद करते हैं. मारुति सुजुकी की कारें काफी किफायती होती है. साथ में इन कारों में कम कीमत में अच्छे फीचर्स और मारुति सुजुकी की कारों की रीसेल वैल्यू भी अच्छी होती है. यही कारण है कि मारुति सुजुकी की कारें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. मारुति सुजुकी की तरफ से अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश की जाती हैं. इसमें सेडान से लेकर एसयूवी तक शामिल हैं.आज हम आपको अप्रैल के महीने में बिकने वाली मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. Maruti Suzuki Dzireअप्रैल 2025 में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी डिजायर है. इस दौरान मारुति सुजुकी डिजायर की कुल 16,996 यूनिट की बिक्री हुई है. Maruti Suzuki Brezzaमारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अप्रैल के महीने में मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल 16,971 यूनिट की बिक्री हुई है. Maruti Suzuki Ertigaमारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा की अप्रैल के महीने में कुल 15,780 यूनिट की बिक्री हुई है. Maruti Suzuki Swiftमारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट को भी लोगों द्वारा अप्रैल के महीने में काफी पसंद किया गया है. इस दौरान स्विफ्ट की कुल 14,592 यूनिट की बिक्री हुई है. Maruti Suzuki Fronxमारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अप्रैल में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कुल 14,345 यूनिट की बिक्री हुई है.
You may also like
सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजना प्रधानमंत्री का सराहनीय काम : अरविंद बेल्लाड
नेहाल और शशांक के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने बनाये 219/5
जीएसटी के 8 साल : सीबीआईसी ने मनाया 'संडे ऑन साइकिल'
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, ये गज़ब कारनामा करके Virat Kohli और Rohit Sharma की खास लिस्ट में हुए शामिल