Norton V4 Superbike Launch In India: टीवीएस मोटर कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रीमियम ब्रैंड नॉर्टन की सुपरबाइक्स को लॉन्च करने जा रही है। नॉर्टन एक ब्रिटिश ब्रैंड है, जिसे टीवीएस ने 2020 में खरीदा था। भारतीय कंपनी टीवीएस अब इस ब्रैंड को फिर से शुरू करके दुनिया भर में फैलाना चाहती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस के पवेलियन में नॉर्टन के वी4 मॉडल ने विजिटर्स को काफी आकर्षित किया था और अब इस सुपरबाइक को भारतीय सड़कों पर दौरान की तैयारी है। 1200 सीसी की सुपरबाइकऑटोकार प्रोफेशनल्स में पब्लिश रिशाद मोदी की रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस के प्रवक्ता ने बताया है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए 1200 सीसी की 4-सिलिंडर मोटरसाइकल बना रही है। नॉर्टन ब्रैंड की दो बाइक इस साल 2025 के अंत तक आ सकती है, जिनमें एक फ्लैगशिप बाइक भी है। दिलचस्प बात यह है कि नॉर्टन ब्रैंड के प्रोडक्ट के लिए टीवीएस अलग से सेल्स चैनल बनाएगी। टीवीएस अपने नॉर्टन ब्रैंड को ‘डिजाइन, डायनैमिज्म और डिटेल’ जैसी 3 फिलॉसफी पर बेस्ड रखेगी।
ये दोनों बाइक पहले आ सकती हैंटीवीएस आने वाले समय में कौन सी नॉर्टन सुपरबाइक लाएगी, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि नॉर्टन वी4 एसवी मॉडल आ सकता है, जो कि फुल्ली फेयर्ड है। इसके साथ ही नॉर्टन वी4 सीआर (Norton V4 CR) भी लॉन्च की जा सकती है। ये दोनों सुपरबाइक इस साल ऑटो एक्सपो में दिख चुकी है। इनमें 1200 सीसी का V4 इंजन दिया गया है, जो कि 12,000 आरपीएम पर 185 हॉर्सपावर और 9,000 आरपीएम पर 125 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इन सुपरबाइक्स में हाई-एंड अल्यूमिनियम चेसिस और स्विंगआर्म के साथ ही हाई स्पेक ओहलिंस और ब्रेम्बो साइकल पार्ट्स लगे हैं।
लाखों रुपये की प्रीमियम मोटरसाइकलटीवीएस के नॉर्टन ब्रैंड के V4 SV और V4CR जैसे महंगे मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके बाद आने वाले समय में टीवीएस और नॉर्टन मिलकर 300-500cc तक की नई बाइक्स भारत में पेश कर सकती हैं। साथ ही इन मेड इन इंडिया बाइक्स को दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। ये नई बाइक्स 2028 तक भारत में लॉन्च हो सकती हैं। टीवीएस का लक्ष्य नॉर्टन को भारत में प्रीमियम ब्रैंड के तौर पर स्थापित करना है। टीवीएस अपने होसुर प्लांट में नॉर्टन की बाइक्स बना सकती है।

You may also like
भागलपुर में श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक
RCB vs KKR Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए Fantasy Team
Aurangzeb: एक परिवारिक ड्रामा जो महत्वाकांक्षा और धोखे की कहानी कहता है
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नोएडा में तेज बारिश और आंधी से कई पेड़ गिरे, कार पर गिरा ट्रैफिक का खंभा, डीएनडी पर लगा भारी जाम