Maruti Suzuki SUV Discount Offers In May 2025: आप अगर इन दिनों अपने लिए नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी नजर में मारुति सुजुकी की एरिना और नेक्सा डीलरशिप पर बिक रही ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, जिम्नी और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां हैं तो फिर आपको बंपर लाभ मिल सकता है। जी हां, इन चारों ही एसयूवी पर 35 हजार रुपये से लेकर 1.70 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार किस एसयूवी पर कितना फायदा मिल रहा है, तो चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा पर कितनी छूटमारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ब्रेजा पर इस महीने 35 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह फायदा कैश डिस्काउंट के साथ ही अन्य बेनिफिट्स के रूप में है। ऐसे में आप अगर इन दिनों ब्रेजा एसयूवी खरीदने जा रहे हैं तो शोरूम में इन ऑफर्स के बारे में एग्जिक्यूटिव से जरूर पूछें। मारुति सुजुकी ब्रेजा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से लेकर 14.14 रुपये तक है। यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेट्रोल के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी है और इन दिनों अपने सेगमेंट में टॉप सेलिंग है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर भी बड़ा लाभमारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम में बिकने वाली पॉपुलर क्रॉसओवर यूवी फ्रॉन्क्स पर इन दिनों ग्राहकों को 93,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा। फ्रॉन्क्स हाल के महीनों में खूब बिक रही है। स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से फ्रॉन्क्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 7.54 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये तक है। मारुति सुजुकी जिम्नी पर एक लाख रुपये तक का फायदामारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी जिम्नी पर ग्राहकों को इन दिनों एक लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। जिम्नी को कंपनी ने बहुत कुछ सोचकर लॉन्च किया था, लेकिन समय के साथ यह ग्राहकों की नजर से उतरती गई। आलम यह है कि अच्छे-खासे डिस्काउंट के बाद भी जिम्नी को ग्राहक उम्मीद के अनुरूप नहीं मिल रहे हैं। जिम्नी की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 12.76 लाख रुपये से लेकर 14.96 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर सबसे ज्यादा फायदामारुति सुजुकी की धांसू मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा के ग्राहकों को इस महीने 1.7 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, यहां बता दें कि ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर ग्राहकों को इतना लाभ मिल सकता है। मारुति की नेक्सा शोरूम में बिकने वाली ग्रैंड विटारा की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.42 लाख रुपये से लेकर 20.68 लाख रुपये तक है।

You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी
JEE Advanced 2025 परीक्षा कल से! एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले ज़रूर पढ़ें ये जरूरी गाइडलाइंस, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने किया क्वालीफाई तो मैं भी स्टेडियम में रहूंगा: एबी डी विलियर्स
सफेद जर्सी से भरा चिन्नास्वामी स्टेडियम... विराट कोहली को फैंस का ट्रिब्यूट, क्या है पीछे की कहानी?