Next Story
Newszop

Kylaq ने चमका दी स्कोडा की किस्मत, अप्रैल में स्लाविया के मुकाबले 5 गुणा ज्यादा बिक्री, बाकी कारों के हाल देख लें

Send Push
स्कोडा ऑटो इंडिया इन दिनों सातवें आसमान पर है और इसकी सबसे बड़ी वजह कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी कायलाक है। जी हां, लॉन्च के बाद से कायलाक लगातार एक के बाद एक रेकॉर्ड बना रही है और बीते अप्रैल इसकी 5364 यूनिट बिकी है। स्कोडा कायलाक लगातार तीन महीने से कंपनी की टॉप सेलिंग कार है और यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जहां एक तरफ कंपनी की स्थिति बेहतर कर रही है, वहीं दूसरी तरफ और सारे ब्रैंड्स की कॉम्पैक्ट कारों को कड़ी टक्कर दे रही है।

स्कोडा की बाकी कारों में स्लाविया, कुशाक और कोडियाक जैसी गाड़ियां हैं, जो कि मिडसाइज सेडान और एसयूवी के साथ ही फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को अच्छा विकल्प देने की कोशिश में लगी है। दरअसल, कायलाक अपने अच्छे लुक-फीचर्स, स्कोडा ब्रैंड के विश्वास से साथ ही अच्छी परफॉर्मेंस और सेफ्टी की वजह से ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। आइए, अब आपको स्कोडा ऑटो की भारतीय बाजार में बिक रहीं सभी कारों की अप्रैल 2025 सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
स्कोडा कायलाक की बंपर सेल image

बीते अप्रैल 2025 में स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कायलाक रही, जिसे 5364 ग्राहकों ने खरीदा। आपको बता दें कि इस साल कायलाक की जनवरी में 1,242 यूनिट, फरवरी में 3,636 यूनिट और मार्च में 5,327 यूनिट बिकी है। यह सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी हर महीने बिक्री के नए मुकाम हासिल कर रही है।


स्लाविया दूसरे नंबर पर image

स्कोडा की पॉपुलर सेडान स्लाविया की बीते अप्रैल में 1048 यूनिट बिकी है। स्कोडा की इस मिडसाइज सेडान की इस साल जनवरी में 1510 यूनिट बिकी थी। वहीं, फरवरी में 901 यूनिट और मार्च में 1185 यूनिट बिकी थी।


तीसरे नंबर पर कुशाक image

स्कोडा की मिडसाइज एसयूवी कुशाक की बीते अप्रैल में 783 यूनिट बिकी है और यह कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। कुशाक की इस साल जनवरी में 1371 यूनिट बिकी थी। वहीं, फरवरी में 1035 यूनिट और मार्च में 897 यूनिट बिकी थी। कुशाक की बिक्री में महीने-दर-महीने कमी देखी जा रही है।


कोडियाक की 107 यूनिट अप्रैल में बिकी image

स्कोडा की मिडसाइज एसयूलवी कोडियाक की बीते अप्रैल में 107 यूनिट बिकी है। अप्रैल में ही कंपनी ने नई कोडियाक लॉन्च की है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है।

Loving Newspoint? Download the app now