Next Story
Newszop

कारों के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे जीरो हैं पाक पीएम शहबाज शरीफ, देखें इनके कार कलेक्शन

Send Push
PM Modi Vs Pak PM Shehbaz Sharif Car Collection: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद से जहां एक तरफ भारतीय साहस और एयर स्ट्राइक को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए दुनियाभर में सराहना की जा रही है, वहीं पाकिस्तान की चौतरफ थू-थू हो रही है। एक तो ये कि पाकिस्तान अपने आतंकियों की आड़ में पहलगाम में टूरिस्टों पर निर्ममतापूर्ण हत्या कर खुद से ज्यादा शक्तिशाली और संपन्न मुल्क भारत से पंगा लेने की कोशिश करता है और ऊपर से विक्टिव कार्ड खेलता है कि भारत उसके साथ युद्ध कर रहा है। फिलहाल आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की ऑफिशियल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सच बताएं तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा काफिले में जितनी लग्जरी और सेफ कारें हैं, उनके मुकाबले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ फिसड्डी साबित होते हैं। पीएम मोदी के कॉनवॉय में जहां एक तरफ आर्मर्ड लैंड रोवर रेंज रोवर सेंटिनेल और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के साथ ही मर्सिडीज मायबैक 650 एस और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां हैं, वहीं पाक पीएम के पास महज बीएमडब्ल्यू एक्स5, टोयोटा लैंड क्रूजर, बेंटले कंटीनेंटल और मर्सिडीज मायबैक सेडान जैसी गाड़ियां हैं। आइए, अब एक-एक करके आपको पीएम मोदी और शहबाज शरीफ की लग्जरी कारों की कीमतों के बारे में बताते हैं।
पीएम मोदी की रेंज रोवर सेंटिनेल image

आपने नई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी को ब्लैक कलर की चमचमाती लैंड रोवर रेंज रोवर सेंटिनेल एसयूवी से देखा होगा। चाहे चुनाव प्रचार हो या दिल्ली की सड़कों या कर्तव्य पथ पर पीएम का सुरक्षा काफिला, मोदी जी इस एसयूवी से ही चलते हैं। रेंज रोवर सेंटिनेल में सुरक्षा से जुड़ीं तमाम खूबियां हैं और माना जाता है कि इस एसयूवी की कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है।


बीएम मोदी की आर्मर्ड बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान image

पीएम मोदी की लग्जरी और सुरक्षित कारों से सजे काफिले में बीएमडब्ल्यू 760एलई आर्मर्ड सेडान भी है, जिसकी कीमत भी 10 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। इस लग्जरी सेडान के सेफ्टी फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे।


पीएम मोदी की आर्मर्ड टोयोटा लैंड क्रूजर image

पीएम मोदी के कॉनवॉय में आप अक्सर टोयोटा लैंड क्रूजर देखते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें सुरक्षा से जुड़ीं ऐसी-ऐसी खूबियां हैं कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। यह बम-गोली समेत कई तरह के हमलों को झेल सकती है और इसकी कीमत भी करोड़ों में है।


पीएम मोदी की मर्सिडीज मायबैक 650एस image

पीएम नरेंद्र मोदी के सुरक्षा काफिले में मर्सिडीज मायबैक 650एस जैसी लग्जरी सेडान भी है जो कि सुरक्षा के मामले में भी बेहद जबरदस्त है। इस लग्जरी सेडान की कीमत भी 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।


पीएम मोदी की आर्मर्ड टाटा सफारी image

टाटा सफारी लंबे समय से गणमान्यों के सुरक्षा काफिले की अहम कार हुआ करती है और पीएम मोदी के कॉनवॉय में भी आर्मर्ड टाटा सफारी दिखती है। इसकी कीमत लाखों रुपये है।


पीएम मोदी की महिंद्रा स्कॉर्पियो image

आजकल राजनेताओं के सुरक्षा काफिले में महिंद्रा स्कॉर्पियो काफी देखा जाता है और पीएम मोदी के सुरक्षा काफिले में भी महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी है, जिसमें सुरक्षा से जुड़ीं तमाम खूबियां हैं।


पाक पीएम के सुरक्षा काफिले की सबसे खास कार image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सुरक्षा काफिले की सबसे अहम कार टोयोटा लैंड क्रूजर है। चूंकि यह पाक पीएम की ऑफिशियल कार है, ऐसे में सुरक्षा के मामले में भी निश्चित रूप से काफी बेहतर होगी। कीमत की बात करें तो लैंड क्रूजर करोड़ों में होगी।


शहबाज की मर्सिडीज मायबैक सेडान image

पाक पीएम शहबाज शरीफ के सुरक्षा काफिले में सुपर लग्जरी सेडान मर्सिडीज मायबैक भी होती है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।


शहबाज शरीफ की बीएमडब्ल्यू एक्स5 image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी भी है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा होगी।


शहबाज शरीफ की बेंटले कंटीनेंटल image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास लग्जरी कार बेंटले कंटीनेंटल भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Loving Newspoint? Download the app now