Citroen C3 CNG Price Features: भारतीय बाजार में एक और कंपनी ने सीएनजी कार लॉन्च कर दी है, जिसका नाम सिट्रोएन और मॉडल का नाम सी3 है। सिट्रोएन सी3 एंट्री लेवल हैचबैक है, जिसकी बीते अप्रैल में 110 यूनिट बिकी है। अब कंपनी से सिट्रोएन सी3 सीएनजी की 7.16 लाख रुपये की एक्स शोरूम में लॉन्च किया है। आपके पास अगर पेट्रोल पावर्ड सी3 है तो आप सिट्रोएन डीलरशिप पर जाकर सीएनजी किट 93 हजार रुपये में खरीदकर अपनी कार में फिट करा सकते हैं। कंपनी के दावे के अनुसार सी3 सीएनजी की माइलेज 28.1km/kg तक की है। कौन-कौन से वेरिएंट में सीएनजी विकल्पसिट्रोएन इंडिया ने अपनी सी3 हैचबैक के लिव, फील, फील ऑप्शनल और शाइन जैसे वेरिएंट्स के लिए सीएनजी किट पेश किया है। सीएनजी किट के लिए सिट्रोएन ने Lovato से पार्टनरशिप की है। इस सिंगल सिलिंडर सीएनजी किट की क्षमता 55 लीटर की है और कंपनी का कहना है कि फुल टैंक में 170 से 200 किलोमीटर तक ट्रैवल किया जा सकता है। यहां एक जरूरी बात बता दें कि सिट्रोएन सी3 सीएनजी पर कंपनी 3 साल या एक लाख किलोमीटर की वॉरंटी ऑफर कर रही है।
सभी वेरिएंट के दाम देख लेंकीमत की बात करें तो सिट्रोएन सी3 सीएनजी के लिव वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.16 लाख रुपये है। वहीं, सी3 फील सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.41 लाख रुपये, सी3 फील ऑप्शनल सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 8.45 लाख रुपये और सी3 शाइन सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 9.09 लाख रुपये है। यहां बता दें कि सिट्रोएन सी3 के 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 6.23 लाख रुपये से लेकर 8.38 लाख रुपये तक है। वहीं, सी3 के 1.2 लीटर टर्बो वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 9.36 लाख रुपये से शुरू होकर 10.19 लाख रुपये तक जाती है। आप अगर डुअल टोन फिनिश वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए 15000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। अच्छी माइलेजआपको बता दें कि सिट्रोएन सी3 हैचबैक के 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पावरट्रेन के साथ ही सीएनजी किट फिट किया जा सकता है। यह इंजन 82 हॉर्सपावर और 115 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। सिट्रोएन सी3 सीएनजी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा और इसकी ARAI-सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 28.1km/kg की है। सिट्रोएन ने अपनी सी3 सीएनजी में रियर सस्पेंशल को अपग्रेड किया है, जिससे कि सीएनजी टैंक के वजन से किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
You may also like
भागलपुर में श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक
RCB vs KKR Dream11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए Fantasy Team
Aurangzeb: एक परिवारिक ड्रामा जो महत्वाकांक्षा और धोखे की कहानी कहता है
Tom Cruise : विराट के गलती वाले लाइक के बाद अब टॉम क्रूज ने संभाली भारतीय अभिनेत्री की ड्रेस
नोएडा में तेज बारिश और आंधी से कई पेड़ गिरे, कार पर गिरा ट्रैफिक का खंभा, डीएनडी पर लगा भारी जाम