Hyundai Motor India Mega Future Plan By 2030: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) आने वाले समय में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक नई कार लॉन्च करेगी और इसके बारे में कंपनी ने बड़ी घोषणा की है। एचएमआईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा है कि हमें यह घोषणा करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम साल 2030 तक भारतीय बाजार में 26 नई कारें लॉन्च करने जा रहे हैं, जिनमें कुछ नए मॉडल होंगे, कुछ कारों के अपग्रेडेड मॉडल होंगे और कुछ प्रोडक्ट एनहांसमेंट देखने को मिलेंगे।हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी ने कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि साल 2030 तक आने वाले 26 नए मॉडल में 20 आईसी इंजन, यानी पेट्रोल-डीजल और सीएनजी कारें और 6 इलेक्ट्रिक कार मॉडल होंगे। इन सबके बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि हुंडई भारत में हाइब्रिड कारें भी लॉन्च करेंगी और ग्राहकों को नए ईको-फ्रेंडली विकल्प मिलेंगे।
इस साल 7000 करोड़ रुपये निवेशआपको बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस साल भारत में 7000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। साथ ही नई कारों पर भी काम शुरू कर देगी। कंपनी हर बॉडी स्टाइल के नए प्रोडक्ट पेश करेगी, जिससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में हैचबैक और सेडान के साथ ही एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की भी कारें होगी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि हुंडई हर प्राइस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पेश करेगी, यानी सस्ती कारें तो आएंगी ही, साथ ही प्रीमियम कार सेगमेंट में इस साउथ कोरियाई कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। आक्रामक स्ट्रैटजिक लॉन्च प्लान्स पर जोरभारत में कार मार्केट में जिस तरह से बीते कुछ वर्षों में कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है और हुंडई को महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी देसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में हुंडई अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट के साथ ही आक्रामक और स्ट्रैटजिक लॉन्च प्लान्स से लोगों के सामने बेहतर प्रोडक्ट लाने की कोशिश में है। आने वाले 5 साल में 26 नई कारों के साथ कंपनी ने 30 से ज्यादा प्रोडक्ट हो जाएंगे और यह मारुति सुजुकी के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।
हुंडई की पॉपुलर कारेंयहां बता दें कि मौजूदा समय में हुंडई की भारतीय बाजार में कुल 14 कारें बिक रही हैं, जिनमें 3 हैचबैक, 9 एसयूवी और 2 सेडान है। इनमें हुंडई की सबसे सस्ती कार ग्रैंड आई10 नियॉस की एक्स शोरूम प्राइस 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है और सबसे महंगी कार हुंडई आयोनिक 5 की एक्स शोरूम प्राइस 46.05 लाख रुपये है। इन सबके बीच ऑरा, एक्सटर, आई20, आई20 एन लाइन, वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, वरना, क्रेटा, क्रेटा एन लाइन, क्रेटा ईवी, अल्कजार, टुसों और कोना जैसी गाड़ियां हैं।

You may also like
महाराष्ट्र : नागपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस
पाकिस्तान के झूठ को उजागर करने के लिए भारत सरकार ने सही कदम उठाया : केसी त्यागी
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जन सुराज का दामन थामा, 'आशा' का विलय
कमल हासन की 'ठग लाइफ' का ओटीटी रिलीज़: नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीमिंग
अमेरिकी टैरिफ से मेडिकल टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ सकता है प्रभाव : रिपोर्ट