Next Story
Newszop

Desi Jugaad Video: ये तो कोने-कोने में हवा देगा! शख्स ने बनाया 360 डिग्री घूमने वाला पंखा, जुगाड़ देख इंजीनियर्स भी रह गए दंग

Send Push
इंडिया में एक से बढ़कर एक बढ़कर जुगाड़ू लोग हैं। अगर आपके घर कोई सामान खराब हो जाए या कोई नई चीज खरीदनी हो तो ठहर जाइए। क्योंकि पैसे बचाने के लिए ये ऐसे जुगाड़ बताते हैं कि इंजीनियर का भी माथा घूम जाए। अब देखिए न हाल ही में एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए कैसा जुगाड़ लगाया। आमतौर पर आपने कमरे में पंखा लगा देखा होगा, लेकिन इस शख्स ने तगड़ा दिमाग लगाकर इसे 360 डिग्री फैन बना दिया। जिससे घर के कोने-कोने में तो छोड़ो कमरे के बाहर भी आराम से फैन की हवा ले सकते हैं। शख्स का देसी फैन जुगाड़ वायरल वीडियो में एक शख्स पंखे को रोटेट कर के दिखाता है। पंखा छत की दीवार में लगे होने के बजाए एक लोहे की पाइप में फंसा होता है, जिसके अंदर से बिजली की तार फिट की होती है। शख्स पाइप में पंखे को अटकाने के लिए एक थाली जैसी दिख रही चीज की मदद से फिक्स कर देता है ताकि पंखा आसानी से घूम सके। लोहो के पाइप भी दो हिस्सो में जुड़े होते हैं। एक पाइप दीवार से स्विच बोर्ड तक लगा होता है तो वहीं दूसरा बिना किसी सपोर्ट के पंखे से कनेक्ट होता है। शख्स रॉड को रोटेट कर के पंखे को मर्जी अनुसार घुमाता है और फैन को चलाकर भी दिखाता है। जिससे वो जब चाहे कमरे के बाहर भी बैठकर हवा खा सकता है। देखें वीडियो..इस देसी जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर @adeel_balouch नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिस पर खबर लिखने तक 1.5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आए हैं। पंखे का ये देसी जुगाड़ जिसने भी देखा वो शख्स का टैलेंट देख हैरान रह गया। कई यूजर्स ने इस हैक को लेकर मजेदार कमेंट्स किए हैं।
'ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए'एक यूजर ने लिखा, 'दिन में अंदर और रात को बाहर।' दूसरे ने लिखा, 'ये तो घूमता-फिरता पंखा है।' तीसरे ने कहा, 'ये पंखा तो कोने-कोने तक हवा देगा।' एक यूजर ने तो ये तक कह दिया, 'ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।'
Loving Newspoint? Download the app now