Next Story
Newszop

Cheetah Ka Video: चीता को जमीन पर शांत लेटा देख दे रही थी सेल्फी के पोज, एक बार के लिए पीछे मुड़ा तो जीवन के सारे कर्म याद आ गए!

Send Push
चीता तेजी से शिकार करने के मामले में माहिर माना जाता है। यह अपनी तेजी और फुर्ती से किसी पर भी अटैक कर सकता है। ऐसे जानवरों से जितना दूर रहा जाए, उतना अच्छा है, लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में महिला शांत बैठे चीता के आसपास फोटो के पोज दे रही होती है। तभी अचानक बार-बार टच करने से नाखुश चीता पीछे मुड़ता है और उस महिला को अपना पूरा जीवन याद आ जाता है।

क्योंकि चीता कोई ऐसा वैसा 4 पैरों वाला जानवर नहीं, बल्कि 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाला जानवर है। ऐसे में इतने बगल बैठे किसी इंसान को शिकार करना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है। करीब 1 मिनट लंबी क्लिप में जब चीता महिला की ओर पलटता है, तो यह सबसे टेंशन वाला मोमेंट होता है। लेकिन जैसे तैसे क्लिप आगे बढ़ता है और अब लोग इस घटना पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
चीता जैसे जानवर से… image

चीता जैसे जानवर भले ही पालतू बन चुका हो, लेकिन उसकी रगों में जंगल में सबसे पॉवरफुल होने का घमंड हमेशा दौड़ता रहेगा। इंटरनेट पर शेयर की गई Reel में भी यह नजारा साफ देखने को मिलता है, जब एक विदेशी महिला उसके बगल बैठकर पोज देते हुए अचानक उसका सिर सहलाना शुरू कर देती है। तभी वह उठ खड़ा होता है और पीछे देने लगता है।

यह अचानक होने से महिला डर जाती है और बताती है कि ‘उस वक्त मेरी पूरी जिंदगी मेरी आंखों के सामने घूम गई।’ हालांकि, चीता सिर्फ पलटा होता है वह महिला को नुकसान नहीं पहुंचाता है और आगे भी उसके आजू-बाजु घूमती दिखती है। जिसके साथ करीब 58 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।


तुम तो बहुत बहादुर हो… image

यूजर्स चीते के सामने महिला को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप भागने की कोशिश नहीं कर रही है, यह दुनिया के सबसे तेज जानवरों में से एक है। दूसरे यूजर ने कहा कि वो चीता इतना पतला क्यों दिख रहा है। कुछ यूजर्स को यह क्लिप में चीता नॉर्मल नहीं, बल्कि किसी ड्रग्स का शिकार लग रहा है। खैर, यह जांच का विषय है। लेकिन वायरल वीडियो पर बाकी यूजर्स ने जमकर अपनी राय दी है।


ये कोई कुत्ता नहीं है…Instagram पर इस Reel को @thebrittanyfadipe नाम की यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मैं सच में एक सेकंड के लिए थोड़ा डर गई था। मुझे खुद को याद दिलाना पड़ा कि यह कोई कुत्ता नहीं है, यह एक पूरा चीता है!! मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह खड़ा हो जाएगा। ​
​Reel को खबर लिखें जाने तक 6 लाख 60 हजार से ज्यादा Instagram यूजर्स ने लाइक किया था। वहीं पोस्ट पर 4200 से ज्यादा कमेंट्स भी है। जबकि इस वीडियो को 48 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं।
Loving Newspoint? Download the app now