Next Story
Newszop

गन्ने के रस में नींबू का पैसा बचाने के लिए बंदे ने लगाया था दिमाग, जब लोगों का पता चला सच तो वहीं कूट दिया!

Send Push
गन्ने का जूस गर्मियों में खूब पीया जाता है। 20 रुपये की गिलास से लेकर 50 रुपये की गिलास तक बिकने वाले इस जूस में दुकानदार नींबू से लेकर पुदीना और काला नमक तक डालते हैं। ताकी मिठास को सीमित रखा जा सकें और स्वाद भी बरकरार रहे हैं। लेकिन इंटरनेट पर वायरल वीडियो में नींबू को लेकर बवाल हो गया है। जी हां, सही पढ़ा आपने, गन्ने का रस बेचने वाला जिस नींबू का उपयोग कर रहा था।

वह नींबू कोई आम नींबू नहीं, बल्कि काली माता के मंदिर से लाए गए थे, इस बात का पता चलते है लोग उस दुकानदार को पीटना चालू कर देते हैं। इस पूरी घटना के वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया बटोरी है। बताते चले कि काली माता को नींबू की माला इसलिए चढ़ाते है, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों को दूर करती है। यह तांत्रिक साधना में शक्ति और सुरक्षा प्राप्त करने का भी प्रतीक है।
ये माता काली के मंदिर पर चढ़ी थी! image

इस वीडियो में शख्स गन्ने का जूस बेच रहे शख्स की तरफ इशारा करते हुए बताता है कि उसने माता काली के मंदिर से नींबू लाया है। शख्स आगे माला दिखाकर कहता है कि ‘ये माता काली के मंदिर पर चढ़ी थी।’ यह सुनते ही एक व्यक्ति तुरंत दुकान पर काम कर रहे लड़कों को पीटने लगता है। लेकिन कैमरामैन उसे ऐसा करने से रोकता है और कहता है कि इनकी वीडियो बनाने दो।

क्लिप में आगे बंदा बताता है कि ‘ये माला है, काली माता पर चढ़ी हुई थी, शनि बाजारा रोड सुल्तानपुरी, दिल्ली 86’, कुल मिलाकर यह पूरा मैटर यह रहता है कि गन्ने के जूस की दुकान चलाने वाला लड़का काली माता को चढ़े नींबू ले आता है। जिसे उसका जूस में मिलाकर पिलाने का प्लान होता है। लेकिन शख्स उसे रंगेहाथ पकड़ लेता है। करीब 2 मिनट लंबी इस वीडियो में जमकर क्लेश होता है।


​कौन-सा नींबू इस्तेमाल कर रहे हो?​
Instagram पर इस Reel को @neeraj.mak ने पोस्ट करते हुए लिखा- गन्ने के जूस में देखो कौन-सा नींबू इस्तेमाल कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को महज 67 हजार व्यूज मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और ढाई सौ से अधिक कमेंट्स भी आए हैं।
गलत क्या है इसमें? image

कमेंट सेक्शन में यूजर्स गन्ने के जूस वाले की तरफदारी करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कुछ गलत नही है, बड़े बड़े मन्दिर मे भी जो नारियल चढाये जाते हैं वही नारियल वापस दुकान पर बिकते है। दूसरे यूजर ने कहा कि मां का आशीर्वाद है भाई बुरा क्या है इसमें।

तीसरे यूजर ने कहा कि जो नींबू की माला माता को चढ़ा रहे है उनकी सोच से पता चलता है कि इस गर्मी मे इंसान से ज्यादा माता को नींबू पानी की जरूरत है। इन्हें पिलाने से मां का आशीर्वाद बना रहेगा जय मां काली। चौथे यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों का इलाज जरूरी है।

Loving Newspoint? Download the app now