Next Story
Newszop

चार महीने के भीतर तीसरी बार बिहार आ रहे PM मोदी, पटना को देंगे बड़ी सौगात, रोहतास में करेंगे जनसभा को संबोधित

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने और कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पटना पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में, पीएम मोदी 29 मई को देर रात पटना पहुंचेंगे और लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। वह 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला और पिछले चार महीनों में तीसरा दौरा होगा। पटना को सौगात बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चार महीने में तीसरी बार बिहार आएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले मोदी 24 फरवरी को भागलपुर और 24 अप्रैल को मधुबनी आए थे। उन्होंने बताया कि भागलपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि देश के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था। मधुबनी आए थे पीएम मोदी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जीविका बहनों को केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सहायता का ब्यौरा दिया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेलवे, सड़क और बाढ़ प्रबंधन से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया था। रोहतास में मोदी की सभा से एनडीए की तैयारी को बल मिलने की उम्मीद है, जिसे शाहाबाद क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव में पांच सीटें गंवानी पड़ी थीं। पीएम मोदी का बिहार दौरा इससे पहले 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भारत की ओर से नूर खान एयरबेस पर हमला करने की बात स्वीकार करने को लेकर भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, सभी बातें सामने आ रही हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयानउन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर कार्रवाई के दौरान जिस तरह भारतीय सेना ने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया है, पूरी दुनिया उसका लोहा मान रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जो हमले की बात स्वीकार की है, अभी और भी नई-नई बातें सामने आएंगी, जो भारतीय सेना ने पाकिस्तान को तंग और तबाह किया है। दरअसल, भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ देश के रुख को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया। भारतीय सेना की ओर से यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया कि नूर खान एयर बेस पर हमला हुआ था।
Loving Newspoint? Download the app now