मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते हैं। इस कारण उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ती हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही एक इवेंट में बात की। जावेद अख्तर ने बताया कि कुछ लोग उन्हें 'काफिर' बोलते हैं तो कुछ 'जिहादी'। इसी को लेकर उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। जावेद अख्तर ने एक बुक लॉन्च इवेंट में कहा कि अगर उन्हें चॉइस मिलती है कि नरक में जाना है या पाकिस्तान, तो वह नरक में जाना पसंद करेंगे।जावेद अख्तर ने शिवसेना नेता संजय राउत की किताब 'नरकातला स्वर्ग' के लॉन्च पर दर्शकों से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें रोजाना हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदाय के कट्टरपंथी लोगों के गुस्से और बदतमीजी का सामना करना पड़ता है। जावेद अख्तर बोले- हिंदू और मुस्लिम दोनों तरफ के कट्टरपंथी गाली देते हैं'ईटाइम्स' के मुताबिक, जावेद अख्तर ने कहा, 'दोनों तरफ के लोग मुझे गाली देते हैं। एक मुझे काफिर कहता है और कहता है कि मैं नर्क में जाऊंगा। दूसरा मुझे जिहादी कहकर पाकिस्तान भेजने की बात करता है। इसलिए, अगर मुझे चॉइस मिली कि नरक में जाना है या पाकिस्तान, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा।' 'बहुत लोग तारीफ भी करते हैं, पर दोनों और के लोग गालियां देते हैं'जावेद अख्तर ने आगे कहा, 'दोनों तरफ के लोग मुझे गाली देते हैं। यह एकतरफा नहीं है। ऐसे लोग भी हैं जो मेरी सराहना करते हैं। बहुत से लोग मेरा सपोर्ट करते हैं, तारीफ करते हैं और मेरा हौसला बढ़ाते हैं। लेकिन ये भी सच है कि इस तरफ के कट्टरपंथी भी मुझे गाली देते हैं, उस तरफ के कट्टरपंथी भी मुझे गाली देते हैं। ये हकीकत है।' 'पाकिस्तान के बजाय नरक जाना पसंद करूंगा'जावेद अख्तर की बात सुनकर सभी हंस पड़े और खूब तालियां बजीं। उन्होंने फिर आगे कहा, 'अगर इनमें से एक ने भी गाली देना बंद कर दिया तो मैं परेशान हो जाऊंगा कि मैं क्या गलती कर रहा हूं। एक कहते हैं कि तुम तो काफिर हो जहन्नुम में जाओगे, दूसरे कहते हैं कि तुम जिहादी हो और पाकिस्तान जाओ। तो अगर मेरे पास सिर्फ चॉइस पाकिस्तान और जहन्नुम यानी नरक की है, तो मैं नरक में ही जाना पसंद करूंगा।' ट्विटर और व्हॉट्सऐप पर मिलती हैं गालियांवह फिर बोले, 'अगर आप एक तरफ से बात कर रहे हैं तो एक ही तरफ के लोगों को नाराज करेंगे, लेकिन दोनों तरफ से बात कर रहे हैं तो बहुत ज्यादा लोगों को नाखुश करेंगे। कभी मिलिएगा तो मैं दिखाऊंगा अपना व्हाट्सऐप और ट्विटर, जिसमें मुझे दोनों तरफ से गालियां मिलती हैं।'
You may also like
Mitchell Owen के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL डेब्यू मैच में जीरो पर OUT हुआ BBL का स्टार
योगी सरकार की बड़ी पहल : 1990 से पहले के संपूर्ण राजस्व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की तैयारी
खेल मंत्री मांडविया ने भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए खेलो इंडिया के तहत वार्षिक कैलेंडर लॉन्च किया
विदेश मंत्री जयशंकर 19 से 24 मई तक नीदरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे
मथुरा में दामाद को जिंदा जलाने की घटना से मचा हड़कंप