बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे के कर्णावट गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या उसके प्रेमी युवक ने कर दी और शव को खेत में गाड दिया। झरकनिया गांव निवासी लालशंकर निनामा शनिवार सुबह 9 बजे घाटोल थाने पहुंचा। पुलिस को बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी बिपाशा बीते पांच महीने से घर से लापता थी। बाद में उसे जानकारी मिली कि वह नजदीकी गांव कर्णावट के युवक प्रदीप (22) के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। स्थानीय लोगों ने लालशंकर को बताया कि बिपाशा बीते 2-3 दिनों से दिखाई नहीं दी है और संदेह जताया कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो चुकी है। दबिश में पकड़ा गया प्रेमी, उलझाता रहा पुलिस कोशिकायत के बाद पुलिस टीम कर्णावट गांव पहुंची ।प्रदीप के घर दबिश देकर उसे डिटेन कर लिया। जब पुलिस ने बिपाशा के बारे में पूछा तो वह पहले टालमटोल करता रहा। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। 20 मई की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बिपाशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डर की वजह से प्रदीप ने शव को घर से हटाकर खेत में दफना दिया। जेसीबी से निकाला शव, गले पर नहीं मिले फांसी के निशानप्रदीप की निशानदेही पर पुलिस शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे मौके पर पहुंची और एसडीएम की मौजूदगी में खेत में जेसीबी से खुदाई करवाई। गहरे गड्ढे में दबा बिपाशा का शव निकाला गया। मौके पर एफएसएल टीम ने भी जांच की और प्राथमिक तौर पर बताया कि शव के गले पर फांसी के रस्सी या दुपट्टे के निशान नहीं हैं, जिससे आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठने लगे हैं।एफएसएल टीम को शक है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई होगी और सबूत छिपाने के लिए शव को खेत में गाड़ा गया। हालांकि अब पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
You may also like
इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, बच्चों समेत 38 लोगों की मौत
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन
UP : कंटेनर से टकराई बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें