Next Story
Newszop

'तलाक होगा तुम्हारा' वाला तेवर लिए ऐश्वर्या ने फ्लॉन्ट की वेडिंग रिंग, गीता के श्लोक वाली कैप और गाउन पहन चमकीं

Send Push
​ ऐश्वर्या राय पिछले 23 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं। ऐसे में हर साल उनके लुक को लेकर फैंस के बीच भी एक्साइटेंम देखने को मिलती है। इस बार हसीना ने साड़ी पहनकर सिंदूर लगाए जैसे ही रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। और, सुहागन के रूप में हसीना छा गईं, तो दूसरे दिन उनके वेस्टर्न लुक की हाइलाइट वेडिंग रिंग बन गई। जहां 'तलाक होगा तुम्हारा' वाला तेवर लिए हसीना कमाल लगीं।

दरअसल, साड़ी के बाद हसीना 22 मई को ब्लैक शिमरी गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर आईं। जिसके साथ उन्होंने स्टाइलिश कैप कैरी की, तो उस पर श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक लिखा था। जिसके साथ वह भारतीय संस्कृति को वेस्टर्न पहनावे के साथ खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर गईं। वहीं, नजरें जब उनके हाथों पर गईं, तो रिंग्स पर अटक गईं। जिसमें शादी वाली V रिंग भ है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @gauravguptaofficial)
गौरव गुप्ता ने बनाया कस्टम गाउन image

ऐश्वर्या का साड़ी लुक अभी लोगों की तारीफें बटोर ही रहा था कि वह रेड कार्पेट पर अपने दूसरे लुक से भी वाहवाही पा गईं। पहले दिन उन्होंने मनीष मल्होत्रा की कस्टम साड़ी पहनी, तो अब वह डिजाइनर गौरव गुप्ता का ‘हेरिस ऑफ क्लैम’ गाउन पहनकर आईं। ये कस्टम क्रिएशन खास तौर पर उनके लिए बनाया गया यूनिक आउटफिट है। जिसे ड्रेप स्टाइल में और थोड़े स्पिरिचुअल डीटेल के साथ डिजाइन किया गया, जो इसकी खूबसूरती बन गया।


ऐसा है डिजाइन image

ऐश के हैंड एम्ब्रॉयडेड स्ट्रैपी स्लीव्स गाउन में ब्रह्मांड की कल्पना को ब्लैक, गोल्ड, चारकोल और सिल्वर कलर के जरिए दिखाया गया है। साथ ही इसमें माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स भी लगाए गए हैं, जो इसे और भी शाइनी और ब्लिंगी इफेक्ट दे रहे हैं। जहां गाइन को बॉडी हगिंग रखते हुए डिजाइन किया। जिसमें हसीना के कर्व्स फ्लॉन्ट हुए, तो ब्लैक शिमरी इफेक्ट उनके नूर को एन्हांस कर गया।


बनारसी ब्रोकेड कैप लगी शानदार image

अगर हसीना खाली गाउन वियर करती हैं, तो ये नॉर्मल सेक्विन गाउन वाली फील देता इसलिए उन्होंने बनारसी ब्रोकेड कैप को इसके साथ स्टाइल करके लुक में ड्रामा ऐड किया। जिसे हाथ से बनारसी में बुना गया है। सिल्वर शाइनी इफेक्ट वाले कैप पर ध्यान से देखने पर पता चलता है कि पत्तियों वाला डिजाइन बना हुआ है, तो फ्लोर लेंथ, काफ्तान स्टाइल स्लीव्स शानदार लगी। वहीं, इसकी बैक पर संस्कृत में लिखा गीता का श्लोक, "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ||" सबसे खास है।


वेडिंग रिंग पहनना नहीं भूलीं image

जब जूलरी के साथ लुक को स्टाइल करने की बारी आई, तो ऐश्वर्या ने नेकलेस को अवाइड किया और कई सारी रिंग्स स्टाइल की। जिनमें उनकी V शेप वाली वेडिंग रिंग भी है, जिसे एक और रिंग साथ में पहनकर उन्होंने डिफ्रेंट टच दिया। वहीं, डायमंड स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर उन्होंने अपना लुक पूरा किया। जहां ऐश्वर्या का स्टाइलिश अवतार सबको फिदा कर गया।


रेड लिप्स और वैवी हेयर से दिया फाइनल टच image

ब्लैक आउटफिट के साथ रेड लिप्स का कॉम्बिनेशन क्लासिक है, तभी तो ऐश भी अपने लुक को रेड बोल्ड लिप्स से हाइलाइट कर गईं। वहीं, शिमरी आइज और ब्लश्ड चीक्स के साथ उनका मेकअप ऑन पॉइंट रहा, तो साइड पार्टीशन के साथ वैवी हेयर आउटफिट की वाइब के साथ परफेक्ट लगे। ऐसे में सिर से पांव तक ऐश्वर्या का गाउन में अंदाज ग्लैम से भरपूर लगा।

Loving Newspoint? Download the app now