Next Story
Newszop

Rajasthan: बूंदी में मचा बजरी माफियाओं का बवाल! 3 पुलिसकर्मी को कुचलकर किया बेहाल!

Send Push
बूंदी: राजस्थान में अवैध खनन माफिया बेखौफ आतंक फैला रहे हैं। एक बार फिर इसकी बानगी प्रदेश में देखने को मिली हैं। ताजा मामला बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र का हैै। यहां शनिवार सुबह अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया है। इस दौरान एक सीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक कॉन्स्टेबल गंभीर घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जानकारी ली। पुलिसकर्मियों ने खाई में कूद कर बचाई जानइधर, हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने कहा कि अवैध बजरी परिवहन को लेकर डीएसपी प्रभारी सीआई रामलाल अपनी टीम के साथ जिले की सीमा पर नाकाबंदी कर रहे थे, तभी डंपर चालकों को रूकवाया, लेकिन चालक ने टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। सीआई की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। ये पुलिसकर्मी हुए घायलघटना में घायल हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया कि शनिवार सुबह डीएसटी प्रभारी रामलाल की अगुवाई में पांच पुलिसकर्मियों ने हिंडोली क्षेत्र के पगारा के आगे नाकाबंदी कर रखी थी, तभी देवली की और से दो से तीन अवैध बजरी के डंपर आते दिखे।टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज गति से डंपर को चलाया व पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि पास में खाई थी, जिसमें कूदकर सभी ने जान बचाई। डीएसपी प्रभारी रामलाल ने हिंडोली थाने में डंपर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दी। डंपर से बचने के प्रयास में गहरी खाई में कूदने से सीआई रामलाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल गोपाल के चोट आई है. हेड कॉन्स्टेबल हरिराम के हाथ में फैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट है। सीआई रामलाल ने बताया कि हिंडोली पुलिस को रिपोर्ट दी व उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया।
Loving Newspoint? Download the app now