सस्ती सी ज्वेलरी को इंपोर्टेंट पीस बताकर दुकानदार कस्टमर को काफी महंगे रेट में बेच रहे हैं। आपके साथ ऐसा न हो, ऐसे में हम आपको दिल्ली की उन 5 मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेते समय ट्रस्ट किया था और धोखे की कम संभावना होगी। साथ ही यहां पर आपको कम रेट में ज्वेलरी मिलेगी।
(All photo credit:unsplash.com)
जनपथ
जनपथ पुरानी जंक ज्वेलरी के लिए एक खास पॉइंट है। कई सालों से यहां पर जंक ज्वेलरी की दुकानें लग रही है। कॉलेज गॉइंग लड़कियां यहां से शॉपिंग करना काफी पसंद करती है। बाजार में एंट्री करते ही आपको लगभग हर दुकान के बाहर सुंदर जंक ज्वेलरी लटकी हुई मिल जाएगी।आपको जर्मन सिल्वर से लेकर अफगानी स्टाइल तक ढेरों जंक ज्वेलरी भी मिलेंगी। रेट की बात करें तो यहां पर जंक ज्वेलरी के रेट 150 रुपये से शुरू हो जाते हैं।
लाजपत नगर
लाजपत नगर ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट मानी जाती है। यहां आपको लेटेस्ट डिजाइन में ज्वेलरी मिलगी। ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर राजवाड़े कड़े यहां आपको सबकुछ मिलेगा। अगर आप विभिन्न प्रकार के झुमके पहनने की शौकिन हैं, तो यहां आपको शाही झुमके से लेकर चांद बालियां तक सब किफायती कीमतों पर मिलेगा। यहां पर मिलने वाली ज्वेलरी का रेट 50 रुपये से शुरू हो जाता है।
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस का स्ट्रीट फैशन हमेशा से ट्रेंड में रहा है। यहां पर आपको हार, पायल, झुमके समते अन्य लेटेस्ट ज्वेलरी के कई यूनिक डिजाइन मिल जाएंगे। अगर आप काफी कीमत में जंक ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि यहां पर ज्वेलरी के रेट 30 रुपये से शुरू हो जाते हैं।
दिल्ली हाट

दिल्ली हाट आईएनए मार्केट, दिल्ली के सामने स्थित है। यहां पर आपको एंटीक से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदने को मिल जाएगी। खास बात ये है कि यहां पर आपको देश के हर राज्य की फेमस ज्वेलरी भी मिलेगी। अगर आप उनमें से हैं, जो विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट जगह होगी। बता दें, अन्य मार्केट की तुलना में ये थोड़ी महंगी मार्केट है, लेकिन यहां पर मिलने वाली ज्वेलरी की क्वालिटी एक नंबर है।
एम ब्लॉक मार्केट, ग्रेटर कैलाश
ईस्ट ऑफ कैलाश के पॉश इलाके में स्थित एम ब्लॉक मार्केट में हमेशा हलचल रहती है। इसका कारण है यहां पर मिलने वाला बेस्ट सामान। यहां पर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी पीस के कई स्ट्रीट वेंडर दिख जाएंगे, जो एक से बढ़कर एक ज्वेलरी बेच रहे हैं। यहां पर आपको खूबसूरत डिजाइन में कई तरह की ज्वेलरी मिल जाएगी, जो आपका मन मोह लेंगे। इन ज्वेलरी को आप इंडियन के साथ- साथ वेस्टर्न ड्रेस पर भी पहन सकती हैं। बता दें, एम ब्लॉक मार्केट दिल्ली की महंगी मार्केट में से एक है।
You may also like
भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारत और पाकिस्तान के सीज़फ़ायर में अमेरिकी दख़ल ने क्या कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया?
फिल्मी दुनिया की ताजा खबरें: शाहरुख खान की 'King' और कान्स फिल्म फेस्टिवल
मजेदार जोक्स: तुम मुझे प्यार करते हो न
36 घंटे बाद बदल रही हैं इन राशि वालों की किस्मत