Next Story
Newszop

ED Raid On Karnataka Home Minister: कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर के मेडिकल कॉलेज और टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट पर ईडी का छापा, रान्या राव सोना तस्करी मामले में कार्रवाई

Send Push

बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रान्या राव सोना तस्करी केस में कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पर बुधवार को छापा मारा। जांच एजेंसी ने कर्नाटक के गृहमंत्री के मेडिकल कॉलेज में सभी रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि सोना तस्करी के मामले में ईडी को जांच के दौरान पता चला कि रान्या राव और जी. परमेश्वर के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के बीच रकम की लेन-देन हुई। अगर ईडी को कोई संदिग्ध लेन-देन मिलती है, तो इससे कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। साथ ही कांग्रेस के लिए भी जवाब देना बड़ी मुसीबत बन सकता है।

कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च 2025 को दुबई से लौटते वक्त बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। डीआरआई ने रान्या राव के पास से 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया था। बाद में जब रान्या राव के घर पर छापा मारा गया, तो वहां से 2.06 करोड़ के सोने के जेवर और 2.67 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे। इस मामले में रान्या राव के अलावा सोने के कारोबारी साहिल जैन और होटल कारोबारी तरुण राजू को भी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि साहिल जैन ने सोने की तस्करी से मिली रकम को ठिकाने लगाने में रान्या राव की मदद की। वहीं, तरुण राजू पर आरोप है कि उसने सोना तस्करी में रान्या राव की मदद की।

रान्या राव कर्नाटक के डीजी रैंक के अफसर के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। जांच के दौरान ये पता चला था कि अपने पिता के रसूख का इस्तेमाल कर रान्या राव ने कर्नाटक पुलिस के एक कॉन्सटेबल के साथ मिलकर सोने की तस्करी का काम किया। रान्या राव जब भी विदेश से लौटती थी, तब पुलिस कॉन्सटेबल केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पहुंचता था और पुलिस के वरिष्ठ अफसर की बेटी का हवाला देकर रान्या राव को बिना जांच के एयरपोर्ट से बाहर ले जाता था। लगातार कई बार दुबई का दौरा करने पर रान्या राव पर डीआरआई को शक हुआ। जिसके बाद 3 मार्च को रान्या राव को रोका गया और सोने की बरामदगी की गई।

image

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now