कांग्रेस पार्टी आतंकवाद पर सरकार के साथ खड़े होने की बात तो कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध रही है। कांग्रेस ने फिर कहा है कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। सरकार विभिन्न देशों में सांसदों का एक दल भेजने जा रही है। ये पार्टियां दुनिया भर के देशों के सामने भारत के पक्ष में खड़ी होंगी। सरकार की इस पहल को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का ताजा बयान आया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष से बात की है। हालांकि, जयराम रमेश ने पीएम मोदी की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सुरक्षा मुद्दों पर राजनीतिक दलों से परामर्श नहीं करते हैं।
विदेश जाने वाले संसदीय दल का हिस्सा बनेगी कांग्रेसजयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दो सर्वदलीय बैठकें आयोजित करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस पार्टी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस ओर भी ध्यान नहीं दिया। हम चाहते थे कि 22 फरवरी 1994 को संसद में पारित प्रस्ताव को पुनः दोहराया जाए।'
प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस को बदनाम करने का आरोपजयराम रमेश ने आगे कहा, 'पीएम मोदी और उनकी पार्टी कांग्रेस को बदनाम करने में लगी हुई है। जबकि कांग्रेस हमेशा एकता की बात करती है।' रमेश ने यह भी कहा, 'अब अचानक पीएम मोदी ने फैसला किया है कि वह सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में भेजेंगे। ये दल पाकिस्तान से आतंकवाद के संबंध में भारत का पक्ष लेंगे। कांग्रेस सदैव देश हित में काम करती है। हम भाजपा की तरह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर राजनीति नहीं करते। इसलिए, कांग्रेस निश्चित रूप से इन पार्टियों का हिस्सा बन जाएगी।' जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने इस मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की है।
दुनिया को सही तथ्य बताने के लिए ऑपरेशन सिंदूर अभियानऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। यह हमला 6-7 मई की रात को किया गया। यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमला किया, जिससे भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने दुनिया भर के देशों को इस क्षेत्र की सामरिक स्थिति के बारे में सही जानकारी देने का फैसला किया है।
You may also like
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 18, 2025
BSF Troops Extend Vital Support to Families Affected by Shelling in Rajouri
IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट