Next Story
Newszop

संगठनात्मक चुनाव को लेकर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की बैठक

Send Push

अररिया 23 मई .

फारबिसगंज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक सुनील सर्जिकलस एजेंसीज के परिसर में संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई. बैठक में दवा व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ आगामी सत्र के लिए संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में संघ के संरक्षक विनोद सरावगी, सचिव मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार,उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनू,संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन,गणेश यादव,दीपक शर्मा,घनश्याम जायसवाल आदि उपस्थित रहे.

अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने बताया कि अगस्त महीने में एसोसिएशन का चुनाव होगा.चुनावी प्रक्रिया में प्रथम चरण में नए दुकानदारों को सदस्य बनाए जाने एवं पुराने सदस्यों का नवीकरण करने का काम रविवार से शुरू किया जाएगा.

संघ के संरक्षक विनोद सरावगी ने कहा की कंपनियों के द्वारा नए स्टॉकिस्ट बनाने की प्रक्रिया में एलओटी को प्रभावी एवं कारगर रूप से लागू किया जाना चाहिए. संघ के सचिव मनोज कुमार भारती ने चुनाव के साथ-साथ त्रिवार्षिक आमसभा आयोजित करने की जानकारी दी.

संगठन सचिव कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल में अनुज्ञप्ति प्राप्त दवा दुकानों की संख्या 750 से भी ज्यादा है.प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन ने बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की पटना में 8 जून को होने वाली बैठक में भी प्रांतीय पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.

/ राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now