रेवाड़ी, 18 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को रेवाड़ी में एक भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया. यात्रा का नेतृत्व स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया. यह यात्रा स्थानीय महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर शहीद स्मारक नजदीक लघु सचिवालय पर संपन्न हुई. यात्रा में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और मातृशक्ति की प्रमुख भागीदारी रही. यात्रा में रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली सहित पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी शामिल हुए.
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है. यह ऑपरेशन भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, रणनीतिक कुशलता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में दोहराया है कि अब किसी भी प्रकार के आतंकवादी कृत्य को राष्ट्र के विरुद्ध युद्ध की तरह माना जाएगा और उसी गंभीरता से उसका उत्तर भी दिया जाएगा.
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल भारत की सैन्य ताकत का परिचायक है बल्कि यह विश्व समुदाय को यह संदेश भी देता है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है. पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा और उसका सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय सेना किसी भी खतरे का सामना करने में पूर्णतः सक्षम है. पाकिस्तान को दी गई यह शिकस्त केवल एक सैन्य विजय नहीं अपितु भारत की संप्रभुता की रक्षा का संकल्प भी है.
उन्होंने कहा कि इस अभियान ने वैश्विक मंच पर भारत की रणनीतिक सोच और सैन्य क्षमता को मान्यता दिलाई है. इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, एक्स सर्विसमैन लीग से सूबेदार मेजर राजपाल यादव, कैप्टन वीर सिंह व कैप्टन भोलाराम यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
'ऑपरेशन सिंदूर' पर विवादित टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान दिल्ली से गिरफ्तार
निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में साझा की दिलचस्प बातें
DC vs GT: गुजरात टाइटंस के प्लेइंग 11 में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, एक महीने का लगा था बैन
एफपीआई का घरेलू शेयर बाजार में भरोसा कायम, मई में अभी तक किया 18,620 करोड़ का निवेश