हैदराबाद, 25 मई . तेलंगाना सरकार ने मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी के मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयाेजकाें पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. इस जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिखा गोयल, आईपीएस रेमा राजेश्वरी और साइबराबाद डीसीपी साईश्री का एक पैनल गठित किया गया है. मिस वर्ल्ड संगठन से नाराज मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने
प्रतियोगिता छोड़ने के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता काे लेकर मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन पर गंभीर आराेप लगाए थे. मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया. क्योंकि यह राष्ट्रीय सम्मान और प्रतिष्ठा का मामला है. मुख्यमंत्री रेड्डी
ने इन आरोपों की जांच के आदेश दिए है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए एक जांच कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिखा गोयल, आईपीएस रेमा राजेश्वरी और साइबराबाद डीसीपी साईश्री को नामित किया गया है. यह कमेटी
मिस वर्ल्ड प्रतिभागियों से प्रतियोगिता के संचालन और कठिनाइयों की जानकारी करेगी. प्रतियोगिता के अब तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जांच की जाएगी. यह कमेटी मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी के आरोपों की भी जांच कर विस्तृत रिपाेर्ट देंगे.
मुख्यमंत्री ने प्रतियोगियों के साथ-साथ मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया मोर्ले और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव जयेश रंजन से भी प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत जानकारी ली है. राज्य सरकार ने मिस वर्ल्ड संगठन के आयोजित रात्रिभोज में शामिल लोगों और उस दिन उनके साथ बैठे लोगों के नामों की रिपोर्ट सरकार को भेजने को कहा है.
मिल्ला मैगी के आरोप
मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा, ‘जब मैं हैदराबाद में थी, तो मुझ पर अमीर पुरुष प्रायोजकों की मेजबानी करने का बहुत दबाव था. इंग्लैंड की मैगी ने प्रतियोगिता से हटने के कारणों को स्पष्ट करते हुए अफसोस जताया कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को सुबह से रात तक मेकअप में रहना पड़ता था. वह सुबह के टिफिन के समय भी अपना मेकअप नहीं हटा पाती थी. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मौकों पर उन्हें नाइटगाउन पहनना पड़ता है और कुछ शाम के कार्यक्रमों में पुरुष प्रायोजकों के साथ बैठना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर अमीर प्रायोजकों का मनोरंजन करने का दबाव डाला जा रहा था. मैगी ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि हैदराबाद में उनके साथ वेश्या जैसा व्यवहार किया गया. मैगी ने तेलंगाना सरकार के आतिथ्य की प्रशंसा की.
मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता से नाम वापस लेने के बाद मैगी जब इंग्लैंड पहुंचीं ताे ब्रिटिश मीडिया ने मैगी के आराेपाें काे प्रकाशित किया.
मिस वर्ल्ड संगठन ने आराेपाें काे बताया निराधार
मिस वर्ल्ड संगठन की सीईओ जूलिया मोर्ले ने इन खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि आराेप निराधार हैं. उनकी टिप्पणियों को सरकार के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने भी खारिज कर दिया है. इस बीच विपक्षी नेता और भारत राष्ट्र समिति पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने मिस इंग्लैंड मैगी के आरोपों की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में महिलाओं का सम्मान करने की एक महान संस्कृति है. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं का सम्मान करेंगे और उनके प्रगति के लिए समान अवसर प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं का अपमान किया जाता है तो यह राज्य स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि एक बच्ची के पिता के रूप में वह नहीं चाहते कि इस तरह के अनुभव हों. इस अप्रिय घटना राज्य के सम्मान और प्रतिष्ठा पर गहरा चोट लगा है.
—————
/ नागराज राव
You may also like
IPl 2025 : CSK के लिए 2026 में वापसी करेंगे धोनी ? आ गया माही का जवाब...
SRH vs KKR, Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद