रियाद (सऊदी अरब), 28 मई . सऊदी अरब ने एलान किया है कि मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा चार जून से शुरू होगी. सऊदी की स्पेस ऑब्जर्वेटरी ने कल बकरीद का चांद देखे जाने की पुष्टि की . इसके बाद हज यात्रा की तारीख घोषित की गई. यह इस्लाम में दूसरा सबसे खास और पाक महीना है. सऊदी अरब की आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के बयान के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने तारीख का एलान किया.
एसपीए के अनुसार, सऊदी अरब के हज मंत्री तौफीक अल-रबिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि दुनिया भर से 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक देश में आ चुके हैं. पिछले साल 1.8 मिलियन मुसलमानों ने हज में हिस्सा लिया था. इस अवसर पर सूचना मंत्री अल-दोसरी ने कहा कि रविवार तक बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 1,070,000 तक पहुंच गई है. अल-दोसरी ने कहा कि इस्लामी मामलों, दावा और मार्गदर्शन मंत्रालय ने मक्का, मदीना और पवित्र स्थलों में 25,000 से अधिक मस्जिदें तैयार की हैं. पवित्र कुरान की लगभग 2.5 मिलियन प्रतियां वितरित की गई हैं.
उन्होंने कहा कि इस साल महिला तीर्थयात्रियों का आगमन 53 प्रतिशत और पुरुष तीर्थयात्रियों का 47 प्रतिशत है. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 50,000 से अधिक चिकित्सा और तकनीकी कर्मियों की तैनाती की गई है. हीटस्ट्रोक से निपटने के लिए मक्का शहर और पवित्र स्थलों पर रॉयल कमीशन के निर्देशों के अनुसार व्यवस्था की गई है. किदाना डेवलपमेंट कंपनी के सहयोग से मीना में नए 200 बिस्तरों वाले आपातकालीन अस्पताल को संचालित किया गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
पहलगाम हमले में शुभम द्विवेदी का मारा जाना अत्यंत ह्रदय विदारक, परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: उप मुख्यमंत्री
राजस्थान का रहस्यमयी कुलधरा गांव! वीडियो में जाने कैसे एक लड़की की अस्मिता के लिए खली हो गए 84 गाँव, जानिए खौफनाक इतिहास
डीपीएस के निलंबित 32 छात्रों से जुड़ी याचिका पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को नोटिस
ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ओम बिरला
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025: मैचों का शेड्यूल और टीम की घोषणा