Next Story
Newszop

बूथ सशक्तिकरण विजय अभियान सह कार्यशाला आयोजित

Send Push

भागलपुर, 27 मई . जिले के एनडीए कार्यालय बिहपुर में मंगलवार को खरीक बूथ सशक्तिकरण विजय अभियान सह कार्यशाला आयोजित किया गया.

कार्यशाला के दौरान आगामी विस चुनाव में बूथ जीतो-चुनाव जीतो ही जीत असली और मूल मंत्र होगा. इस मौके पर बिहपुर भाजपा विधायक ई.कुमार शैलेंद्र एवं विशेष रूप से पहुंचे रतन मंडल ने बूथों के सभी पार्टी पदाधिारियों से संवाद करते हुए कहा कि यह एक महज कार्यक्रम अथवा कार्यशाला नहीं बल्कि भविष्य की मजबूत नींव है.

विधायक शैलेंद्र ने कहा कि बिहपुर विस में जनहित से जुड़े सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. इसी कड़ी में बहुत जल्द ही बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के मिलकी-मीराचक, लत्तीपुर, गौरीपुर और खरीक के सिंहकुंड एवं खैरपुर सहित नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहड़ पश्चिम पंचायत में नया हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा. जिससे उक्त पंचायत सहित आसपास क्ष्रेत्र के ग्रामीण को चिकित्सा सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा.

इस कार्यशाला को प्रौ.गौतम, दिनेश यादव, नवीन कुमार उर्फ चुन्नू चौधरी, ईं कुमार गौरव, चंद्रशेखर सिंह, मेहता सच्चिदानंद, रूपेश रूप और बाल्मिकी मंडल आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान सौरभ सावर्ण, नीलेश, अजय उर्फ माटो, सदानंद, लालमोहन आदि की अहम भागीदारी रही.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now