Next Story
Newszop

सीएमडी दुहन एसईसीएल पहुंचे दीपका मेगा माइन, उत्पादन में वृद्धि, भूमि अधिग्रहण में तेजी और मानसून तैयारियों पर दिया जोर

Send Push

image

कोरबा, 18 मई . सीएमडी हरीश दुहन रविवार काे दीपका मेगा खदान पहुंचे और खनन गतिविधियों का व्यापक निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम अमगांव व मलगांव से लगे केसीसी पैच का दौरा किया, जहाँ चल रही खनन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए हाल हीं में भूमि अधिग्रहण में मिली सफलता के लिए दीपका टीम की सराहना की. उन्होंने उत्पादकता बढ़ाने और ओबीआर कार्यों के तहत टॉप सॉइल को विधिवत हटाकर संरक्षित रखने पर विशेष बल दिया. इसके पश्चात, उन्होंने डिपार्टमेंटल पैच का निरीक्षण कर वहाँ की स्थिति की समीक्षा की.

खदान निरीक्षण के दौरान उन्होंने एरिया महाप्रबंधक एवं कोर टीम से आगामी मानसून सीज़न की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा, सर के साथ रहे.

/ हरीश तिवारी

—————

/ हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now