डूंगरपुर, 18 मई . डूंगरपुर जिले के सावला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार की जीप गांव के बस स्टैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
सावला थानाधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार हादसा रात लगभग 11:30 बजे हुआ जब एक सवारी जीप (क्रूजर) पिंडावल हिलावड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. जीप में सवार कुछ लोग घायल हो गए थे, जिन्हें देखने और मदद के लिए आसपास के लोग जमा हो गए. उसी दौरान एक तेज़ रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर मौके पर पलट गया. ट्रक ने न केवल जीप और वहां खड़े लोगों को कुचल दिया, बल्कि पास खड़ी एंबुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया.
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के नीचे तीन बाइक और कई लोग दब गए. एक बिजली का पोल टूटने से तार भी सड़क पर गिर गए. राहत और बचाव कार्य में बाधा आने के कारण दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. रविवार तड़के लगभग 3:30 बजे तक क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाकर दबे हुए लोगों और वाहनों को बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान बाड़ीगामा बड़ी गांव के लवजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार के रूप में हुई है. बताया गया कि लवजी पाटीदार की दोहिती की शादी थी और पूरा परिवार समारोह में शामिल होकर लौट रहा था. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सागवाड़ा के डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ रोहित
You may also like
केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी ने टिकट रिफंड की घोषणा की
राहुल गांधी को राजनीति से बचना चाहिए : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
जमुई में जन औषधि केंद्र बना लोगों के लिए वरदान, सस्ते दामों पर मिल रही हैं दवाइयां
विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की यात्रा
साप्ताहिक राशिफल : 18 मई से 29 मई तक मिथुन राशि वाले जानें अपना राशिफल